भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पार्टी कार्यालय पर आज पुण्यश्लोक अहिल्या बाई के 300 वीं जयंती पर आयोजित संगोष्ठी को किया संबोधित
महाराजगंज ।22 मई 2025। अहिल्याबाई ने अपनी प्रजा और गरीबों की भलाई के लिए हमेशा काम किया और उन्होंने समाज सेवा के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया था। उन्होंने भारतीय संस्कृति के कीर्ति-ध्वजा को दसों दिशाओं में फहराया और आदर्श शासन व्यवस्था की स्थापना की। अहिल्या बाई मालवा क्षेत्र की शासक थीं और मराठा संघ का एक हिस्सा थीं। उन्हें भारत की सबसे दूरदर्शी महिला शासकों में से एक माना जाता है। उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पार्टी कार्यालय पर पुण्यश्लोक अहिल्या बाई के 300 वीं जयंती पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा अहिल्याबाई को प्रेरणा और मार्गदर्शन के स्रोत के रूप में भी याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी महानता और दूरदर्शिता आज भी लोगों को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि उनकी दूरदर्शिता, साहस, न्यायप्रियता और सामाजिक सुधारों ने उन्हें इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान दिया है। वह आज भी प्रेरणा स्रोत है और अपने जीवन से हमें न्याय, धर्म और सामाजिक सुधारों की प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। हम अपने उद्देश्य को लेकर समाज में नैतिकता और नारीवादी संप्रदाय और राष्ट्र के धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्कर्ष को जीवन का लक्ष्य बनाने वाले काम करने वाली महारानी के प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।जिला प्रभारी संगठन राम जियावन मौर्य ने कहा कि ने कहा कि पुण्यश्लोक अहिल्या बाई होल्कर का जन्म त्रिशताब्दी को हम सब मना रहे हैं। जब देश में विदेशी आक्रांताओं से विश्वास किया गया, मंदिर ध्वस्त किये जा रहे थे, तब अहिल्याबाई ने बिना भय के, बिना किसी राजनीतिक समर्थन के, उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का विराट कार्य अपने हाथों में लिया था, आज हमें उनके जीवन से सदप्रेरणा लेकर देश और सनातन संस्कृति के गौरव की पुनर्स्थापना के लिए संपूर्ण मनोयोग से समर्पित होना चाहिए। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर का जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के चौंडी गांव में हुआ था। उनके 30 वर्ष के कार्यकाल को सुशासन, न्यायप्रियता, सामाजिक समरसता, धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के कार्यों के लिए जाना जाता है।सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि जब देश में विदेशी आक्रांताओं द्वारा मंदिर ध्वस्त किये जा रहे थे, तब अहिल्याबाई ने बिना भय के, बिना किसी राजनीतिक समर्थन के, उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का विराट कार्य अपने हाथों में लिया था, आज हमें उनके जीवन से सदप्रेरणा लेकर देश और सनातन संस्कृति के गौरव की पुनर्स्थापना के लिए संपूर्ण मनोयोग से समर्पित होना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री बबलू यादव की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी को जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी ध्रुव श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, समीर त्रिपाठी,परदेसी रविदास ,पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह, प्रमुख राम हरख गुप्ता, प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, प्रमुख राकेश मधेशिया, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल, राजेश जायसवाल, उमेश जायसवाल, गिरजेश जायसवाल,वरिष्ठ नेता अजय श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, मधुर सिंह, संतोष सिंह, प्रभाकर द्विवेदी, जिला महामंत्री बबलू यादव, ओम प्रकाश पटेल, प्रदीप सिंह, संजय वर्मा, जिला मंत्री आशुतोष शुक्ला गौतम तिवारी, बच्चू लाल चौरसिया ,ने भी संबोधित कर पुण्यश्लोक अहिल्या बाई होलकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख अमरेंद्र मणि ,पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान ,मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, टाइगर तिवारी, विवेक पटेल, विजय गौड़, राहुल सिंह, शैलेश पांडेय, नागेन्द्र मल्ल, आकाश गुप्ता, वीरेंद्र चौहान, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार, डॉ सूरज सिंह, सानंदन पटेल,प्रदीप उपाध्याय, डॉ आशीष मिश्रा, आशीष कसौधन, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल ने किया।
ऑल गुजरात और इंडिया ओपगुजरातन कराटे टूर्नामेंट 2025 में डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल, पादरा के कोच कुलदीप उपाध्याय सर के विद्यार्थी और विद्यार्थिनी विजेता बने बड़ोदरा शहर में तारीख 25/12/2025 से 26/12/2025 तक कराटे प्रतियोगिता आयोजन वडोदरा शहर के समा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, वडोदरा में हुआ था जिसमें 26 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पादरा तालुका के डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल पादरा के कोच कुलदीप उपाध्याय के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया जिसमें बच्चे विनर बने जिनका नाम नीचे है एस के डी आई गुजरात स्टेट कराटे चैंपियन शिप के 2025 अहमदाबाद में था उसके विजयेता के नाम हे हेयांश दर्जी , जिया पटेल , विन्सी दर्जी , जिक्रआ पठान , फ्रेनी पटेल यह विद्यार्थी यो ने गुजरात स्टेट टूर्नामेंट में पहला गोल्ड 🥇 दूसरा सिल्वर 🥈 तीसरा ब्रॉन्ज़ 🏅 स्थान प्राप्त किया है और ऑल इंडिया ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 बड़ौदा मैं हुआ था उसके विजेता के नाम नीचे है सबनम मल्लिक, रचना वाघेला , धन्यता जे ठाकोर, सुल्तान मिर्जा, लव पटेल , सोमेश्वर भट्ट , जैद गोहिल जिया पटेल , विन्सी दर्जी, स्वराज ग्रैमी रे , विद्यार्थी यो ने भारत में राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पहला गोल्ड 🥇 दूसरा सिल्वर 🥈 तीसरा ब्रॉन्ज़ 🏅 स्थान प्राप्त किया है डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल पादरा तालुका का और कुलदीप उपाध्याय सर की मार्शल आर्ट्स अकादमी का नाम रोशन किया है इसके चलते इन विद्यार्थी यो का सिलेक्शन नेपाल में होने वाले इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट 2026 के लिए हुआ हैं और डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल पादरा के ट्रस्टी मिस्टर विरल पटेल ने स्कूल के स्टूडेंट्स को बधाई
28/12/2025
मुंगेर जिला पेंशनर समाज का वार्षिक सम्मेलन 11 जनवरी को होगा आयोजित: नवल किशोर प्रसाद सिंह
28/12/2025
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान का बड़ा बयान*
28/12/2025
पाली: ससुराल में तलवार बरसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पत्नी, सास व ससुर पर किया था हमला
28/12/2025
Sonbhadra news:धनबाद–भोपाल नई ट्रेन में दुद्धी व विंढमगंज की उपेक्षा, उफान पर जनाक्रोश
28/12/2025
Starmer criticised for welcoming Egyptian activist
28/12/2025
Zelensky says Russia ‘doesn’t want peace’, ahead of Florida meeting with Trump
28/12/2025
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के प्लेसमेंट कर्मचारियों की पीड़ा: 15–18 साल सेवा के बाद भी ₹6–8 हजार वेतन, नियमितीकरण की उठी मांग
28/12/2025
क्रिमिनल की पूरी कुंडली तैयारी कर रही राजस्थान पुलिस। मामूली अपराध भी पड़ सकता हैं भारी, बदमाशों के एड्रेस फोटो से लेकर बदमाशों के एड्रेस फोटो से लेकर पूरा रिकॉर्ड डिजिटल होगा।
28/12/2025
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद भटचौरा में जनप्रतिनिधि पर जान लेवा हमला फूटा नाक सीने में भी चोट एफ आई आर पढ़े पूरी ख़बर
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!