
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा
भूपेंद्र सुपर मार्केट का सामाजिक सरोकार : आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के सामूहिक विवाह को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
डालटनगंज : भूपेंद्र सुपर मार्केट द्वारा शुक्रवार को होटल माया पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के संस्थापक भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि शादी करवाने का मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी गरीब बेटी केवल आर्थिक तंगी के कारण अपने घर में न बैठी रहे। हर बेटी का अपना घर बसना हमारा सपना है।
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सुपर मार्केट द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान अब सिर्फ एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि समाज में समानता, सहयोग और करुणा का संदेश देने वाला आंदोलन बन चुका है। इसके तहत अब तक 251 गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह की योजना को मूर्त रूप दिया गया है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे — डायरेक्टर सरिता देवी, झारखंड स्टेट कोऑर्डिनेटर साहिल अंसारी, बिहार स्टेट कोऑर्डिनेटर आशा कुमारी, छत्तीसगढ़ स्टेट कोऑर्डिनेटर राबिया खातून, कंपनी बोर्ड सदस्य वंदना तिवारी, कंपनी जनरल मैनेजर जयंत कुमार, AGM दीपक राम, AGM हीरा मोनी, गढ़वा जिला कोऑर्डिनेटर सलमा खातून, नंद कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस अभियान से जुड़कर बेटियों की शादी में सहयोग देना चाहिए। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव और मानवीय संवेदना को बढ़ावा देने की दिशा में एक मिसाल है।



