उत्तर प्रदेशबस्ती

मासूम का घर से 200 मीटर पर शव मिलने से गांव मे मचा हडंकप

✍️अजीत मिश्रा (खोजी)✍️ 

।। बस्ती।।

मासूम का घर से 200 मीटर पर शव मिलने से गांव मे मचा हडंकप।

मासूम का शव मिलने की सूचना पर पहुंची भारी संख्या मे फोर्स, पुलिस जाँच मे जुटी। रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास घर से गुम हुई थी मासूम। परिजनो ने तत्काल मासूम के गायब होने की पुलिस को दी थी सूचना।

घटना की सूचना पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय जाँच मे जुटे। देर शाम लगभग 8 बजे मासूम सृष्टि का मिला शव,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। आखिर मासूम सृष्टि की कैसे हुई मौत इसका पता लगा रही है लालगंज पुलिस।

पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी ने किया निरीक्षण।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया की परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मासूम के मौत के खुलासे के लिए तीन टीम लगाई गई है।

हत्यारे ने बच्ची के हाथ,पैर और सिने की हड्डी तोड़ने के बाद रस्सी से कस दिया था गला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा।

्हत्यारे का मन नहीं भरा तो बच्ची को पटका ऐसा कि शरीर पर कई जगह पड़े ब्लड के क्लोटिंग।बच्ची के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्मही की जताई जा रही है आशंका,सूत्र।

अपनी दादी को खोजने के लिए घर से पीछे पीछे निकली थी बच्ची। कुछ देर बाद जब बच्ची नहीं लौटी घर तो घर वाले होने लगे परेशान।्काफी खोजबीन के बाद बच्ची का पता न लगने पर परिजनों ने 112 को दी सूचना। देर रात तक बच्ची के खोजबीन के बाद पुलिस के हाथ रहे खाली।

घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बच्ची का झाड़ियों में लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। घिनौने वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से है कोसो दूर। पुलिस की कई टीमें आरोपी की कर रही है तलाश।

।। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गाँव की।।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!