
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
ममता चौहान संवाददाता हरिद्वार
मिश्री मठ 4 से 8 नवंबर तक पंच दिवसीय पूर्णिमा और देवभूमि रजत महोत्सव का होगा आयोजन
तंत्र क्रिया और योग दीक्षा हेतु देश भर से जुटेगे हजारों साधक रजत जयंती मे सम्मानित होंगे आंदोलनकारी हरिद्वार
यह उत्सव धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था से जुड़ा है ।इस बार इसमें देश विदेश से लगभग 30 हजार साधक क्रिया योग, योग दीक्षा हेतु पधारेंगे साथ ही देश के कई महान व्यक्तिव भी इस कार्यक्रम में आएंगे। भारतीय संस्कृति के संवाहक श्री करौली शंकर महादेव जी ने बताया कि दीक्षा और ध्यान रोग कष्टों से मुक्ति दिलाता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचय करता है। इस कार्यक्रम में भजन संध्या, ध्यान साधना ,सामूहिक हवन, मंत्र दीक्षा कार्यक्रम, साधक महासम्मेलन, चयन तंत्र क्रिया योग, साधक महासम्मेलन, देवभूमि रजत उत्सव, भजन संध्या और 8 नवंबर को इस उत्सव का समापन समारोह होगा। इस कार्यक्रम का प्रमुख केंद्र श्री राधारमण शिष्य संप्रदाय से प्राप्त 21 स्तरीय तंत्र क्रिया योग और ध्यान साधना का अभ्यास रहेगा। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।इस उत्सव के दौरान उन आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने राज्य निर्माण की इकाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस उत्सव में पहुंचकर सभी अपना योगदान दे।मिश्री मठ में प्रत्येक माह की पूर्णिमा को पूर्णिमा उत्सव मनाया जाता है जिसमें नवसाधको को दीक्षा प्रदान की जाती है और पुराने साधको के लिए उच्च स्तरीय साधना में चयन किया जाता है मिश्री मठ द्वारा जीरो बैलेंस ॔शून्य में संतुलन॓ ध्यान साधना का विशेष सत्र आयोजित किए जाते हैं जो मन और चेतना के गहन संतुलन की अवस्था तक साधक को ले जाता है।




