
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण , मची खलबली
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने प्रातः 10:54 बजे विकास भवन में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय दीनदयाल , उपायुक्त मनरेगा , अलीगढ़ आलोक आर्य , जिला विकास अधिकारी , भाल चन्द्र त्रिपाठी , परियोजना निदेशक डी ० आर ० डी ० ए ० / उपायुक्त – एन ० आर ० एल ० एम ० , एस ० पी ० राव , अधिशासी अभियन्ता आर ० ई ० डी ० के साथ – साथ अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे । निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिली । साथ ही कई खामियां भी मिली । इस पर सीडीओ ने सम्बंधित से स्पष्टीकरण मांगा है ।



