
मैनपुरी
मैनपुरी मे अपहरण कर पांच लाख की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,आपको बता दें कि थाना दन्नाहार के उड़न्य मंडल निवासी एक तेरह वर्षीय किशोर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह एक मोबाइल की दुकान चलाता है,दिनांक 13 दिसंबर को तीन लोग आए और उसे अगवा करके ले गए,जिसके बाद उक्त लोगों ने उसके परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांगी,किसी प्रकार उनके चंगुल से बच कर आया है,शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीनों आरोपी रवि यादव पुत्र राजवीर निवासी न्यू गाड़ीवान थाना कोतवाली मैनपुरी,विनय उर्फ चमन पुत्र घनश्याम निवासी थाना दन्नाहार,देवेश पुत्र अशोक निवासी उड़न्य मंडल को दो लग्जरी गाड़ी व तमंचे कारतूस सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है…।








