A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आयेंगे फलोदी

जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल एवं पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना पहुंचे जम्बा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 जून को विश्नोई समाज के सबसे बड़े तिरथ स्थल जम्बा से काई कार्यक्रम की करेंगे शुरुआत 

 

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल आयेंगे फलोदी जिले के जम्बा ग्राम में जिसको लेकर प्रशासन ने पुरी तरह से तैयारी कर रहे हैं विश्नोई समाज के महंत आनंद प्रकाश ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार समाज द्वारा फलोदी जिले के सबसे बड़े तिरथ स्थल को  पर्यटन के क्षेत्र में आने वाले समय में आगे बढ़ने को लेकर बड़े प्रोजेक्ट की जरूरत बताई गई है

विशनोई समाज को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जम्बा दोहरे को लेकर मुख्यमंत्री से है बड़ी उम्मीद 

विश्नोई समाज के संत महात्मा एवं नेताओं का मानना है कि राजस्थान में भाजपा के पेहेले मुख्यमंत्री हैं जो पहली बार जम्बा आ रहें हैं तथा समाज को कई तोहफे दे सकते हैं वहीं संत समाज ने जम्बा में सबसे बड़ी जरूरत जम्भ सरोवर के जिणोदार एवं महिला स्नान घर एवं घाट निर्माण कार्य कि बताईं गईं हैं जो पुरी करने की संभावना जताई जा रही है

राजस्थान सरकार में फलोदी जिले में पहली बार कोई मुख्यमंत्री हैं जो किसी योजना कि शुरुआत कर रहे हैं 

फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने बताया कि 20 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फलोदी धारा में पधार रहे हैं में विधायक होने के नाते पर सभी जिले एवं प्रदेश वासियों से विनम्र अपील करते हैं कि दिनांक 20/6/2025 ज्यादा से ज्यादा संख्या में जम्बा आकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मान सम्मान बढ़ाये

वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल फलोदी 

खबर देने हेतु सम्पर्क करें 9024706599

Back to top button
error: Content is protected !!