
सिविल न्यायालय बार ऐसोसियेसन फरीदपुर जिला बरेली के अधिवक्ताओ ने उपजिला अधिकारी फरीदपुर को जिला कासगंज की अधिवक्ता मोहिनी तोमर को अपहरण कर निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी कर जेल ना भेजे जाने पर पुलिस की कर्यसैली पर सान्धिगदता व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौपा

जिला बरेली तहसील फरीदपुर ! सिविल न्यायालय बार ऐसोसियेसन फरीदपुर जिला बरेली के अधिवक्ताओ ने उपजिला अधिकारी फरीदपुर को ज्ञापन सौपा ज्ञापन मे दिनांक 04-09-2024 को जिला कासगंज की अधिवक्ता मोहिनी तोमर को अपहरण कर निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी कर जेल ना भेजे जाने पर पुलिस की कर्यसैली पर सान्धिगदता व्यक्त की है जिससे अधिवक्ताओ मे शोक की लहर एवम आक्रोश का माहौल बना हुआ है कासगंज बार ऐसोसियेसन द्वारा प्रदेश भर की सभी बार ऐसोसियेसन से सहयोग की अपेक्षा की गई है! ऐसे माहौल मे सिविल न्यायालय बार ऐसोसियेसन फरीदपुर जिला बरेली, बार ऐसोसियेसन कासगंज के साथ है ! सिविल न्यायालय बार ऐसोसियेसन फरीदपुर जिला बरेली के सभी सम्मानित अधिवक्ता दिनांक 06-09-2024 को सुबह से ही पूर्णतया न्यायाइक कार्य से विरत रहेंगे ! एवम जिला कासगंज की अधिवक्ता मोहिनी तोमर को अपहरण कर निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी ना करने रासुका के तहत कारवाही ना करने एवम अविलम्व प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने एवम दिनांक 04-09-2024 को अधिवक्ता मोहिनी तोमर को अपहरण कर निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों के ऊपर रासुका के तहत कारवाही ना करने मे पुलिस एवम प्रशसनिक अधिकारीओ की कर्यसैली पर शक जताते हुए एवम मृतका के परिजनों को दो करोड़ अनुदान राशि अभी तक ना देने के सम्बन्ध मे कार्य से विरत रहेंगे ! अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन मे कचहरी परिसर में अधिवक्ताओ की सुरक्षा का उचित प्रबंध किये जाने एवम बिभिन्न जिलो मे आये दिन अधिवक्ताओ के साथ हो रही घटनाओ को रोकने हेतु ठोस कदम अविलम्ब अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट कराने के मांग की! ज्ञापन देने वालो मे अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिंह अध्यक्ष सिविल न्यायालय बार ऐसोसियेसन फरीदपुर जिला बरेली, अधिवक्ता अधिवक्ता ब्रिजेश यादव सचिव सिविल न्यायालय बार ऐसोसियेसन फरीदपुर जिला बरेली एवम अधिवक्ता प्रवेश कुमार त्रिवेदी, अतुल कुमार सिंह विजय यादव, अखिलेश शर्मा, परितोष चौधरी, राजीव यादव अजय पल यादव पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, महाराज सिंह, केशव यादव’ सुचिन्द्र कश्यप , दीपक कश्यप, अशोक कुमार पाण्डेय, रजनीश कुमार कश्यप पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव सोहन लाल अभिषेक कुमार शर्मा, जावेद खान , रविन्द्र सिंह राठौर, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे!








