धनबाद कतरास सिजुआ जोगता थाना अंतर्गत अविनाश कुमार के आवास के पास वार्ड नंo 6 के दो नंo बस्ती में बढ़ते ठण्ड और शीत लहरी को देखते हुए भावी पार्षद सचिन महतो द्वारा गरीबों में कम्बल का वितरण किया गया l कम्बल वितरण के दौरान भावी पार्षद सचिन महतो ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि असहाय और जरूरतमंदों की सेवा हमेशा करता रहूंगा अगर किसी को कम्बल नहीं मिला है तों घबराने की ज़रुरत नहीं है उन्हें कम्बल मिल जायेगा और चार स्ट्रीट लाइट देने का वादा किया l मौके पर अविनाश कुमार, दीपक कुमार, मंगत कुमार अमित कुमार, सोनू कुमार, विकाश रजवाड़, सुधीर भुइँया, महेंद्र भुइँया, रमेश बावरी, दीपक पासवान,फागु कुमार,सनाटा कुमार, टिंकू कुमार, सूरज भुइँया और अन्य लोग उपस्थित थे l