
शिक्षा विभाग आखिर कब जारी करेगा वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर,
शिक्षा विभाग आखिर कब जारी करेगा वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर, 72,828 सरकारी स्कूलों के टीचर परस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् का मानना हैं ता है की प्रदेश का शिक्षा विभाग वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर जारी करना ही भूल गया है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाडा मुंडारा ने बताया की शिक्षा विभाग की पूरी जन्म कुण्डली सत्र के शुरूआत में ही शिविरा पंचांग में तय हो जाती है। इसमें शिक्षण गतिविधियों, अवकाश, परीक्षाओं और अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों के समावेश के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए पूरा खाका रहता है। पर, इस वर्ष शिक्षण सत्र 2024-25 की शुरूआत हुए तीन सप्ताह बीत चुके है। पर शिक्षा निदेशालय ने शिविरा पंचांग को ही भूला बिसरा दिया है। ऐसे में जिले सहित प्रदेश के 72 हजार से अधिक विद्यालयों में रोजाना कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संघ के प्रदेश अच्छा विजय सोनी अजमेर ने बताया की सबसे बड़ा सवाल यह हैं प्रथम मूल्यांकन कब होगाके राजकीय विद्यालयों में अमूमन अगस्त में विद्यार्थियों का प्रथम टेस्ट होता है। पर, इस वर्ष अब तक शिविरा पंचांग नहीं आने से सबसे बड़ा सवाल यह है यह मूल्यांकन कब होगा। शिक्षकों को टेस्ट के हिसाब से ही कोर्स कराना होता है। पर, पंचांग जारी नहीं होने से असमंजस है कि विभाग ने गत सत्र 2023-24 का कैलेंडर 22 जून 2023 को जारी कर दिया था। लेकिन, इस बार एक जुलाई को स्कूल खुलने के बाद एक पखवाड़ा हो गया है। शिक्षा विभाग फिलहाल पौधरोपण में ही उलझा हुआ है। ऐसे में विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था बे-पटरी हो रही है।
1- द्वितीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम।
2- सामुदायिक बाल सभा आयोजन।
3- एसएमसी/एसडीएमसी बैठक में वार्षिक कार्ययोजना निर्माण।
4- संस्थाप्रधानों की सत्रारभ वाकपीठ।
5- समुदाय जागृति दिवफैक्ट फाइ 72828 राजकीय विद्यालय है पूरे प्रदेश में।- 2620 बालिका विद्यालय हैं प्रदेश में।
3- 70148 छात्र-छात्रा विद्यालय हो रहे हैं संचालित।








