
श्री बनवारी गौशाला सरायपाली केंदूढार में गोपाष्टमी पर्व का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन स्थल पर पूजन, भजन, सत्संग एवं प्रवचन जैसे विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के आयोजक बजरंगलाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष वन विकास निगम रामसेवक पैकरा शामिल होंगे।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बसना डॉ. संपत अग्रवाल करेंगे। इसके अलावा अध्यक्ष, पूर्व में सेवा आयोग रायपुर प्रेम सिंघानिया, समाजसेवी महावीर अग्रवाल, महंत लखन मुनि साहेब (प्राचीन कबीर कुटी तरकेला) तथा पं. देवराज मिश्र (भागवताचार्य) विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे। श्री बनवारी गौशाला परिवार एवं समस्त गौभक्तों द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में गौसेवा, धर्म और सद्भावना के संदेश को प्रसारित करना है।
गौशाला परिसर में गौमाता का विशेष पूजन एवं आशीर्वाद कार्यक्रम भी रखा गया है। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी एवं श्रद्धालुजनों से परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है, ताकि वे इस पावन अवसर पर गौसेवा का पुण्य लाभअर्जित कर सकें।















