
_माड़पाल के बाजारों में रंजीता सेठिया (रानू ) ने गांव वाले एवं मतदाता से किया मुलाकात एवं उनकी समस्या के बारे में भी दीदी ने चर्चा की !तथा गांववालो की बात को भी ध्यान देते हुऐ उनकी समस्या को सुना और दीदी ने सभी समस्या का समाधान का भी वादा किया और बाकी गांव की समस्या को भी दीदी ने ध्यान देते हुए मतदाताओं से अपील की है की आपकी सभी समस्याओं का समाधान अवश्य ही होगा उन्होंने ये भी बताया की इस त्रिवर्सी योजना में भी इस साल जिला पंचायत जगदलपुर क्षेत्र क्रमांक 01से सदस्य पद हेतु चुनाव लड़ रही हूं जो की मुझे चुनाव चिन्ह के रूप में छाता छाप मिली है और उन्होंने प्रिय दीदी भैया मन से अपिल की है अपना बहुमत वोट छाता छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनावे जिला पंचायत सदस्य पद से निर्वाचित करे! और उन्होने गांव गांव जाकर छाता छाप को अपने बहुमूल्य वोट देने का का बात कही और जाने अंजाने में जो गलती हुआ होगा उसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांगी और उन्होने ये भी कहा है की जो पहली बार वोटिंग करने जा रहे युवक युविति से अनुरोध किया वोटिंग कैसे करना है अपने मतदाता अधिकारी से पूछ ले !






