
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * कलेक्टर संदीप जी आर ने अभिनव पहल करते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जिले की प्रत्येक ग्राम/वार्ड में सभाओं का आयोजन 2 जनवरी को किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर, आयुक्त, नगर पालिक निगम सागर, अनुविभागीय अधिकारी (समस्त) जिला सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत (समस्त) जिला सागर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर परिषद (समस्त) जिला सागर को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रत्येक ग्राम/वार्ड से दो-दो सड़क सुरक्षा मित्र का चयन किया जाएगा। चयनित सड़क सुरक्षा मित्रों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया जावेगा तथा श्रेष्ठ कार्य करने पर उन्हें पुरूष्कृत किया जावेगा।सड़क सुरक्षा मित्र हेतु पात्र युवा ग्राम/वार्ड का स्थाई निवासी हो, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, कम से कम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, कभी यातायात नियमों के उल्लंघन का कोई चालान न बना हो, सड़क सुरक्षा के कार्यकमों में भाग लेने के लिए तत्पर है





