
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। सभी सरकारी कार्यालयों में आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उसमें कम से कम एक हफ्ते से 15 दिनों तक की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जावे। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि लगातार देखने में आ रहा है कि जब कभी किसी भी प्रकार की घटना सामने आती है जिसे देखने एवं जांच करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है। इसलिए सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे एक सप्ताह के अंदर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इसकी रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जावे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद जहां सभी प्रकार की जानकारी मिल सकेगी वहीं किसी अप्रिय भी घटना घटने से रोका भी जा सकेगा। अतः सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने कार्यालय भवन के मुख्य गेट सहित जहां तक आमजन का आना-जाना है वहां आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।




