
सांडो के झुंड ने बाइक सवार पर किया हमला , मौत
अलीगढ़ के दादो क्षेत्र में सांडों के झुंड ने बाइक सवार व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला । घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया । पुलिस मामले की जांच में है । जानकारी के अनुसार , जिला हाथरस के थाना सिकंदराराऊ के गांव कोठी नगला निवासी चौब सिंह देवी जागरण में चिमटा बजाने का काम करते थे । शनिवार की शाम चौब सिंह बाइक द्वारा छर्रा से दादो जा रहे थे । इसी दौरान रास्ते में 4 – 5 साड़ों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और पटक पटक कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया । स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सांडों किसी तरह भगाया । इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए घटना से परिवार में कोहराम मच गया ।



