A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

स्कूली बच्चों से भरी ईको वैन पलटी, कई बच्चें हुए घायल

स्कूली बच्चों से भरी ईको वैन पलटी, कई बच्चें हुए घायल

जसपुरा।जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बें में स्थित पेट्रोल पंप के पास में खचाखच बच्चों से भरी एक ईको वैन मंगलवार को पलट गई। आस पास के लोगों ने देखा तो तुरंत ही किसी तरह से वैन से बच्चों को निकल कर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां पर डाक्टरों ने घायल सभी बच्चों का इलाज किया।वहीं गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।जहां पर उनका इलाज किया गया।कस्बा जसपुरा के इंग्लिश मीडियम स्कूल सेंट बी. एन.पब्लिक स्कूल की ईको वैन सिकहुला गांव से दो दर्जन से अधिक बच्चों को भरकर लेकर आ रहा था।जैसे ही ईको वैन जसपुरा कस्बें से पहले स्थित पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे वाहन को ओवर टेक करके आगे निकलने की कोशिश करने लगा तो वह पलट गई।जब लोगों से बच्चों की आवाज सुनी तो पलटी हुई वैन से सभी बच्चों को निकाल कर अपनी अपनी गाड़ियों से ही सरकारी अस्पताल लेकर आए,जहां पर उनका इलाज किया गया।वही बच्चों के परिजनों को भी जानकारी दी गई तथा स्कूल के स्टॉप को वैन चालक ने सूचना दी।जसपुरा अस्पताल से कार्तिक पुत्र शैलेंद्र सिंह उम्र 12 साल,कौशल उम्र 12 साल तथा अनुज उम्र 10 साल पुत्रगण बृजेश सिंह,फैजान पुत्र लल्लू उम्र 6 साल,सुलतान पुत्र कासिम खान उम्र 7 साल एवं सनाया पुत्री फहीम खान उम्र 8 साल को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद जसपुरा पुलिस तथा तहसील प्रशासन की ओर से कोई नहीं आया।
—————–
स्कूली वाहनों में भूसे की तरह भरे जाते हैं बच्चें
जसपुरा।पैलानी तहसील क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक मानकों के विपरीत इंग्लिश मीडियम स्कूल खुले हुए हैं।जिनको स्थानीय प्रशासन का खुलकर सहयोग मिल रहा है।जैसे विद्यालय मानकों को दर किनार कर चल रहे हैं वैसे ही इन विद्यालयों में चलने वाले वाहन भी चल रहे हैं। कई वाहनों में तो घरेलू गैस का भी उपयोग किया जाता हैं।वही एक – एक वाहन में 20 से 25 बच्चें भर कर लाए जाते हैं।जबकि उन वाहनों की क्षमता ज्यादा से ज्यादा 8 से 10 बच्चों के लिए ही होती हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!