
1. रिकॉर्ड तोड़ ठंड में डूबा सरगुजा
अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में इस बार नया साल कड़ाके की ठंड के साथ आया है। 30 और 31 दिसंबर की रात शहर का न्यूनतम तापमान 3.5°C तक गिर गया, जो इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। मैनपाट (छत्तीसगढ़ का शिमला) में तापमान 2°C के करीब पहुंच गया है, जिससे वहां पाला (बर्फ की पतली परत) जमने की स्थिति बनी हुई है।








