A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन द्वारा 27वाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित 12 मरीज़ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना

ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन द्वारा 27वाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित 12 मरीज़ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना

ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश आश्रम,बड़ा बांध , हनुमानगढ़ में दो वर्षों से अधिक से निरंतर हर माह की दस तारीख़ को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शृंखला में सत्ताईसवाँ शिविर था। आज के शिविर में सभी आगंतुकों को जलपान करवाया गया ।इसके बाद पिछले माह जिन मरीज़ों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था उनका फालोअप चेकप कर निशुल्क चस्में वितरित किए गए।चिकित्सकों द्वारा नए मरीज़ों का नेत्र परीक्षण किया गया।परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार निशुल्क आई ड्राप वितरित किए गए ।12 मरीज़ों को मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेसन हेतु चित्रकूट रवाना किया गया।शिविर में पहुँचे सभी आगंतुकों को जूस और बिस्किट भेंट किया गया। चित्रकूट जाने वाले सभी मरीज़ों को जूस और बिस्किट के साथ भोजन के पैकेट भी भेंट किए गए। इस शिविर के माध्यम से समाज का सर्वाधिक उपेक्षित और जरूरतमंद तपका लाभ पता है। यही ऋषिकेश फ़ाउंडेशन के सेवादारों के प्रयासों की सार्थकता भी है। ऋषिकेश फ़ाउंडेशन परिवार सभी मरीज़ों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ्य लाभ की कामना करता है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!