
देवास। कलेक्टर के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिले में प्रतिबंधित चायनीज मांझा के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए एक दुकान पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दुकान में प्रतिबंधित चायनीज मांझा पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई। तहसीलदार द्वारा संबंधित दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया। वहीं कोतवाली पुलिस ने चायनीज मांझा को जब्त कर लिया और संबंधित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चायनीज मांझा से आमजन, पशु-पक्षियों और बिजली लाइनों को गंभीर खतरा होता है, इसी कारण इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
प्रशासन और पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित चायनीज मांझा का उपयोग न करें और इसकी बिक्री अथवा भंडारण की सूचना तत्काल प्रशासन को दें। आगे भी जिले भर में लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।








