

किसान मेले में आधुनिक कृषि यंत्र , ड्रोन तकनीक और उद्यान प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केंद्र
जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में आज 22 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय ‘किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी’ का शानदार शुभारंभ हुआ। 22 और 23 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन कैमूर जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले में आधुनिक कृषि यंत्रों, उन्नत बीजों और उद्यान उत्पादों की प्रदर्शनी ने जिले भर से आए किसानों को आकर्षित किया।
पारंपरिक खेती छोड़ ‘प्रोसेसिंग’ और ‘उद्यान’ से बढ़ेगी आमदनी
किसानों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि अब समय आ गया है जब किसान केवल धान और गेहूं तक सीमित न रहें। उन्होंने आय दोगुनी करने के लिए फल, फूल और सब्जियों (बागवानी) की खेती को अपनाने पर जोर दिया। जिला पदाधिकारी महोदय ने विशेष रूप से प्रोसेसिंग यूनिट (प्रसंस्करण इकाई) लगाने का सुझाव दिया, ताकि किसान अपने कच्चे माल को उत्पाद में बदलकर बाजार में अच्छे दामों पर बेच सकें।
प्रदर्शनी में स्ट्रॉबेरी से लेकर ड्रैगन फ्रूट तक की प्रदर्शनी
उद्यान प्रदर्शनी में लगभग 150 किसानों ने हिस्सा लिया, जहाँ 21 श्रेणियों में उत्कृष्ट फसलों का प्रदर्शन किया गया:
सब्जियां: मशरूम, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, ब्रोकली और टमाटर।
फल: स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, पपीता, अमरूद और केला।
गुलाब और गेंदा के फूलों की आकर्षक किस्मों की भी प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में लगाये गए विभिन्न किस्मों का मूल्यांकन जिला स्तरीय चयन समिति करेगी। चयनित किसानों को ₹3000 (प्रथम), ₹2000 (द्वितीय) और ₹1000 (तृतीय) का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
मेले का मुख्य आकर्षण ड्रोन का प्रदर्शन रहा। वैज्ञानिकों ने दिखाया कि कैसे किसान घंटों का काम मिनटों में कर सकते हैं और कीटनाशकों के सटीक छिड़काव से लागत घटा सकते हैं। वहीं, किसान गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र (अधौरा) के वैज्ञानिकों ने रबी फसलों में लगने वाले रोगों के बचाव और मिट्टी की सेहत सुधारने के गुर सिखाए।
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री विकास कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार गौरव, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) श्री नवीन कुमार सिंह, सहायक निदेशक श्री आलेख कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. राहुल कुमार सहित भारी संख्या में प्रगतिशील किसान और कृषि विभाग के कर्मी मौजूद रहे।
( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)


