

निवाड़ी। ग्राम पंचायत घुरारा अन्नदाताओं के कल्याण और समृद्धि को समर्पित “कृषक कल्याण वर्ष–2026” के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषि रथ के माध्यम से कृषकों को विभिन्न योजनाओं व नवाचारों की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम भोपालपूरा, घुरारा एवं मजरासूरी में कृषि रथ पहुंचा, जहां किसानों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जैविक एवं प्राकृतिक खेती का विस्तार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, एकीकृत पोषक तत्व, कीट एवं रोग प्रबंधन, कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उपाय, फसल विविधिकरण को बढ़ावा, विभागीय कृषि योजनाओं का प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, ई-विकास प्रणाली अंतर्गत ई-टोकन उर्वरक वितरण व्यवस्था तथा पराली प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
ग्राम पंचायत घुरारा में सरपंच अजय प्रताप सिंह बुंदेला एवं कृषि सखी अवधेश राजा द्वारा कृषि रथ व कर्मचारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास पृथ्वीपुर, कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी, सहायक तकनीक प्रबंधक (आत्मा) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।













