संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा केतार।पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार परिसर में मंगलवार को पुलिस की ओर से स्थानीय व्यवसायियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने की।बैठक में केतार बाजार क्षेत्र में व्यवसायियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक के दौरान व्यवसायियों ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग रखी। उन्होंने रात्रि प्रहरी की व्यवस्था करने और नियमित पुलिस गश्ती सुनिश्चित कराने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि व्यवसायी निडर होकर अपने प्रतिष्ठान संचालित कर सकें।इस अवसर पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यवसायी आपसी समन्वय से एक व्हाट्सएप ग्रुप का गठन करें, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाई जा सके। उन्होंने बाजार क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने व्यवसायियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाते हैं और इससे असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी संभव हो सकेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और आपसी सहयोग से ही बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।बैठक में मुखिया प्रमोद कुमार, रामविचार साहू, विश्वनाथ प्रसाद, विनोद प्रसाद, रविंद्र सोनी, विजयमल पाल, रवि मेहता, संतोष प्रसाद, अवधेश प्रसाद, अजहर, विद्या प्रसाद, महादेव जायसवाल, योगेंद्र प्रसाद, नीलेश प्रसाद, गोविंद कुमार, दया प्रसाद सहित कई अन्य व्यवसायी उपस्थित थे। स्थानीय व्यवसाय, दुकानदार और ग्रामीणों ने केतार पुलिस और थाना प्रभारी कि इस पहल के लिए सराहना की।
धार भोजशाला परिसर मे शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन, पूजन, हवन और नमाज संपन्न*
23/01/2026
डुमरियागंज ब्लैकमेलिंग कांड में आरोपी गिरफ्तार
23/01/2026
*जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी परबतसर एवं तहसीलदार परबतसर द्वारा संपरिवर्तन कार्य में नियमों की पालना नहीं करने पर शासन सचिव को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र*
23/01/2026
शमशान भूमि मार्ग से हटाया अतिक्रमण,सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह एवम हनीपुर ग्रामवासियों की पहल पर प्रशासन द्वारा तुरंत निस्तारण
23/01/2026
आंगनवाड़ी भवन का सपना हुआ पूरा
23/01/2026
जिला स्तरीय मेगा अभिभावक-शिक्षक (पीटीएम) बैठक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
23/01/2026
जिला कलक्टर ने किये खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निलंबन आदेश जारी
23/01/2026
जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने उपखंड अधिकारी परबतसर एवं तहसीलदार परबतसर द्वारा संपरिवर्तन नियम, 2007 के तहत किये गये संपरिवर्तनों में नियमों की पालना नहीं करने पर राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को लिखा पत्र
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!