A2Z सभी खबर सभी जिले कीहरिद्वार
Trending

गढ़वाल महासभा हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा प्रेम नगर आश्रम में मनाया गया उत्तराखंड का प्रसिद्ध ईगास पर्व

गढ़वाल महासभा हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा प्रेम नगर आश्रम में मनाया गया उत्तराखंड का प्रसिद्ध ईगास पर्व

विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार

ममता चौहान संवाददाता हरिद्वार

इगास बग्वाल जिसे बूढ़ी दिवाली या प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है उत्तराखंड राज्य में मनाए जाने वाला यह एक पारंपरिक त्यौहार है दिवाली के 11 दिन बाद पहाड़ों में इगास के नाम से यह त्यौहार प्रचलित है मान्यता है कि वनवास के बाद राम जी अयोध्या लौटे थे दिवाली पर लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों पर पहुंचने में राम जी को 11 दिन लग गए थे तो त्योहारों में प्रमुख उत्तराखंड का प्रमुख त्योहार इगास है इस त्यौहार में दीपक जलाने ,लोक नृत्य और पशुधन से जुड़े अनुष्ठान जैसी प्रथाएं शामिल है। आज प्रेम नगर आश्रम में गढ़वाल महासभा द्वारा इगास महोत्सव आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। पहाड़ी लोकगीत आयोजित किए।गढ़वाल महासभा अध्यक्ष मुकेश जोशी, महामंत्री प्रमोद डबल और आईटी सेक्टर गढ़वाल महासभा अनुज नौटियाल आदि और गढ़वाल समाज के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भैलो खेलनाअर्थात मशाल नृत्य होता है जिसमें लोग चीड़ की लकड़ी से बनी मसाले जलाकर ढोल की थाप पर पारंपरिक लोकगीत गाते और नृत्य करते हैं ‌ ।कार्यक्रम के पश्चात खाने में गढ़वाली व्यंजन रखे जाते हैं। गढ़वाल महासभा हरिद्वार के द्वारा प्रेम नगर आश्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन इगास महोत्सव सभी गढ़वाल समाज के द्वारा किया गया और संदेश दिया गया कि सभी को मिलकर रहना चाहिए अपने अनुभव साझा करने चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!