
गोवर्धन थाने के दो दरोगाओं का कारनामा
अपराधियो ने पलसो चौकी इंचार्ज अनुज तिवारी और दरोगा सुरेंद्र सिंह के साथ बनाई रील वीडियो हुआ वायरल।
एक रेस्टोरेंट मे अपराधी दरोगाओं के साथ रील बनाते नजर आए।
टॉप-10 साइबर अपराध की सूची में शामिल अपराधी शाहिद और शाकिर।
वीडियो मे नजर आ रहे होटल में एक तरफ दोनों साइबर अपराधी बैठे हैं और एक तरफ दोनों दरोगा बैठे हैं।
शाहिद खान के द्वारा 20 सेकंड की रील बनाई जाती है। इसमें वह पहले खुद को बाल संवारते हुए कैद करता दिखाई देता है।
थाना गोवेर्धन पुलिस की इस वीडियो को लेकर काफी फजीहत होती दिख रही है।
दोनों दरोगाओं पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लग रहा है।
अपराधियों को संरक्षण देने वाले दो दरोगाओं से खराब हो रही है पुलिस की छवि।
SSP शैलेश कुमार पांडेय ने की कार्रवाई।
पलसो चौकी इंचार्ज, दारोगा को किया निलंबित।
अनुज तिवारी, सुरेंद्र सिंह यादव को किया निलंबित।
दोनों दारोगाओं के साथ अपराधियों ने बनाया था रील।
दारोगाओं की वजह से हो रही थी पुलिस की छवि खराब।
टॉप-10 अपराध की सूची में शामिल है शाहिद, शाकिर।






