
मकराना- हॉस्पिटल रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति द्वारा आम सभा मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कंवलेचा की उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमे आगामी 10 फरवरी को जांगिड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देवता श्री विश्वकर्मा के जयंती महोत्सव की तैयारीयो पर चर्चा करके सभी सदस्यों को 5 दिवसीय कार्यक्रम की अलग अलग जिम्मेदारी दी गई साथ ही विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के पोस्टर ओर निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया वहीं अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के उपप्रधान कैलाशचन्द जाला, अध्यक्ष रामेश्वर लाल कंवलेचा सहित समाज बंधुओं ने प्रिंटिंग प्रेस की अच्छी सेवा देने पर उत्सव मान्धनिया (लक्ष्मी प्रेस) को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित कर कार्य की भरपूर प्रसंसा की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद ङेरोलिया, उमाशंकर बोदलिया, कमल किशोर रोहिलीवाल , रामकुंवार जाला, अणदाराम जांगिड़,वेद प्रकाश लदौया,पूनमचंद बोदलिया, शंकर लाल जी जांगिड़ नटवरलाल जांगिड सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।

उत्सव मान्धनिया (लक्ष्मी प्रेस) को दुपट्टा पहनाकर सम्मान करते हुए विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति के पदाधिकारी एवं समाज बंधु













