A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जींद से रेवाड़ी के लिए रोडवेज ने चलाई दूसरी बस बस दोपहर 12 बजकर दस मिनट पर जींद बस स्टैंड से रवाना होगी

जींद से रेवाड़ी के लिए रोडवेज ने चलाई दूसरी बस
बस दोपहर 12 बजकर दस मिनट पर जींद बस स्टैंड से रवाना होगी
दो बसें चलने से यात्रियों को होगा फायदा

जींद से रेवाड़ी के लिए रोडवेज ने दूसरी बस चलाई है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। यह बस दोपहर 12 बजकर दस मिनट पर जींद बस स्टैंड से रवाना होगी। जो रोहतक होते हुए दोपहर बाद चार बजे से साढ़े चार बजे के बीच रेवाड़ी पहुंचेगी। यहां दस मिनट ठहराव के बाद बस जींद के लिए वापस रवाना होगी जो चार से साढ़े चार घंटे में पहुंचेगी। जींद से रेवाड़ी का किराया लगभग 185 रुपये है। इससे पहले जींद से जयपुर जाने वाली बस रेवाड़ी जाती थी, जो 11 बजे बस स्टैंड से रवाना होती है। जींद डिपो में इस समय लगभग 160 रोडवेज बस हैं। जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं। डिपो की बसों में हर रोज लगभग 15 हजार यात्री सफर करते हैं। जिससे डिपो को लगभग दस लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। जींद से अल सुबह चंडीगढ़, गुरुग्राम, पौैंवाटा साहिब, दिल्ली जैसे रूटों पर बस निकलती है। इसके अलावा नरवाना, असंध, हांसी व बरवाला जैसे रूट पर प्राइवेट बस चलती हैं। जिलेभर से 160 परिवहन समिति बस अलग-अलग रूट पर दौड़ती हैं। वहीं जींद से रेवाड़ी के लिए तीन ट्रेन भी हैं। ट्रेन नंबर 20990 उदयपुर सिटी सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन रविवार व वीरवार को तीन बजकर 20 मिनट पर रवाना होती है, जो लगभग छह बजे रेवाड़ी पहुंचती है। सुपरफास्ट ट्रेन में किराया 80 रुपये लगता है। वहीं ट्रेन नंबर 74016 जींद-रेवाड़ी डीएमयू सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वीरवार, शुक्रवार व शनिवार को दोपहर बाद साढ़े चार बजे जींद से रवाना होती है। जो शाम साढ़े सात बजे रेवाड़ी पहुंचती है। इस ट्रेन में किराया 30 रुपये लगता है। वहीं ट्रेन नंबर 19412 गंगानगर कैपिटल एक्सप्रेस हर रोज जींद से रात नौ बजकर 37 मिनट पर रवाना होती है, जो रात लगभग पाने एक बजे रेवाड़ी पहुंचती है। इसमें किराया 65 रुपये लगता है।
जींद से रेवाड़ी के लिए चलाई दूसरी बस : सुनील
जींद बस अड्डा के डीआई सुनील पूनिया ने बताया कि रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके। अब जींद से रेवाड़ी के लिए दूसरी बस शुरू की गई है। इससे पहले जींद से जयपुर के लिए एक बस चलती है, जो रेवाड़ी होकर जाती है। दूसरी बस चलने से यात्रियों को सुविधा होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!