A2Z सभी खबर सभी जिले कीक्राइमखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यगढ़वाझारखंडसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और विकासस्थानीय समाचार

नगर ऊंटारी पुलिस की पहल से गुम हुए मोबाइल धारक के चेहरे पर लौटी मुस्कान।

नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल और पुलिस टीम की सतत प्रयासों से एक वर्ष पूर्व गुम हुआ मोबाइल फोन आखिरकार बरामद कर लिया गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल और पुलिस टीम की सतत प्रयासों से एक वर्ष पूर्व गुम हुआ मोबाइल फोन आखिरकार बरामद कर लिया गया। बरामद मोबाइल को उसके असली मालिक 1. अभिषेक कुमार ठाकुर पिता विजय शंकर ठाकुर सा0 हलीवंता कला, थाना नगर ऊंटारी का मोबाइल जो दिनांक -25/08/2025 को गुम हुआ था। एवं 2. भारती कुशवाहा, पिता मदन मेहता सा0 हुलहुला खुर्द थाना नगर ऊंटारी जिला गढ़वा का मोबाइल जो दिनांक- 17/01/2025 को गुम हुआ था को सही सलामत बरामद कर उक्त दोनो व्यक्ति को मोबाइल सुपुर्द किया गया है।

जानकारी के अनुसार दोनों मोबाइल करीब एक वर्ष पूर्व गुम हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोबाइल का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने नगर उंटारी थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार मोबाइल की लोकेशन और तकनीकी जानकारी जुटाने में लगी रही और बरामद कर उसके असली मालिक को सुपुर्द की।

 

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR ) पोर्टल की मदद से मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और उसे सफलतापूर्वक बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल गुम या चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी में अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है।

 

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है, तो तुरंत नजदीकी थाना में सूचना दें और सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल पर अपने मोबाइल की जानकारी अपलोड करें। इससे फोन का पता लगाना आसान हो जाता है और बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है। उक्त दोनों व्यक्ति गुम हुए मोबाइल पाकर काफी खुश हुए और नगर ऊंटारी पुलिस को धन्यवाद दिए। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह से कार्य कर रही है और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!