नगर पंचायत पुरदिलनगर चैयरमैन हर्षकान्त कुशवाहा की अध्यक्षता, ईओ संदीप सारस्वत व सभासदो की मौजूदगी में बोर्ड बैठक में तालाब सौन्द्रीयकरण, जल निकासी, अन्त्येष्टि स्थल सौन्द्रीयकरण पर हुआ मंथन, विकास कार्यो के प्रस्ताव सर्व सम्मती से हुये पारित
पुरदिलनगर नगर पंचायत के सभागार हाल में चैयरमैन हर्षकान्त कुशवाहा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित बैठक में कस्बे में साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल व विकास कार्यों को लेकर मंथन हुआ था। बोर्ड की बैठक में चैयरमैन हर्ष कांत कुशवाह ने विकास कार्यों को तेजी से कराने का भरोसा दिलाया है। बोर्ड की बैठक में तालाब स्थल सौन्द्रीयकरण, पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना ब्याज रहित ऋण सहित अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। बैठक में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत, सभासद ममता देवी, महावीर, रूबी जाटव, पंकज कुमार, गोरीशंकर, ममता देवी, ऋषिकान्त, भूपेन्द्र चौधरी, विनीत कुमार, सबा नाज, मुनीर अहमद, तहसीन खां, मो० रजा के अलावा वरिष्ठ लिपिक विनय कुमार राघव आदि मौजूद थे।