

नजीबाबाद में सर्दी का सितम जारी है। उत्तराखंड की पहाड़ियों के पास फंसा यह शहर बुरी तरह शीतलहर की चपेट में है।
दिन भर कड़ाके की ठंड ने लोगों का जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। कड़ाके की सर्दी के चलते लोग ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं। लोग आग का सहारा लेकर दिन गुजार रहे हैं, ठंडी हवाओं व सर्द मौसम ने आम जनजीवन की दिनचर्या पर भी असर डाला है।
सर्दी के कारण सुबह व रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है। जबकि आवश्यक कार्यों से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दे रहे है। ठंड का सबसे अधिक असर बुजुर्गों, छोटे बच्चों व बीमार लोगों पर पड़ रहा है। सर्दी से बचने के लिए ज्यादातर लोग घरों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव व हीटर का सहारा लेते नजर आ रहे है।








