
नरवाना में पेयजल व सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, 8 करोड़ से अधिक खर्च
नरवाना
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन व पंचायती राज विभाग के तहत बने विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर 8 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है।
कार्य व खर्च विवरण
• गांव दनौदा कलां : जल जीवन मिशन के तहत बूस्टिंग स्टेशन नंबर-2 का उद्घाटन — ₹2.77 करोड़
• गांव हरनामपुरा : बूस्टिंग स्टेशन व पाइपलाइन विस्तार का उद्घाटन — ₹1.64 करोड़
• गांव हथो : बूस्टिंग स्टेशन व पाइपलाइन विस्तार का उद्घाटन — ₹1.75 करोड़
पंचायती राज विभाग
• हरनामपुरा : दो सड़कों का लोकार्पण — ₹26 लाख
• हरनामपुरा : एक सड़क का शिलान्यास — ₹19 लाख
• हथो : तीन सड़कों का लोकार्पण — ₹36 लाख
मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से ग्रामीणों को नियमित स्वच्छ पेयजल मिलेगा और ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना को मजबूती मिलेगी। सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना है।








