
जावरा — मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील जावरा शहर में श्री 1008 श्री धीरेशानंद जी महाराज के सानिध्य एवं आचार्य पंडित श्री कमलेश जी दुबे के मार्गदर्शन में ऐसा अनूठा आयोजन पहली बार हुआ । जिसमें प्रतिदिन 5 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण,पूजन तथा विसर्जन किया गया| लाभार्थी व
समाजसेवी राधेश्याम, कन्हैयालाल, गोपाल सेकवाडिया परिवार द्वारा काशीराम कॉलोनी में आयोजित लगातार 5 घंटे तक अभिषेक पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात विसर्जन का क्रम सात दिनों तक चलता रहा । नव वर्ष पर सप्त दिवसीय शिवपूजन कार्यक्रम का समापन करीब एक हजार शिव भक्तों की महा प्रसादी के साथ संपन्न हुआ ।




