
देवसर । आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र के बहरी से हनुमना मार्ग में सोन नदी पर बनी नव निर्मित जोगदहा पुल का सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के साथ क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने फीता काट कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र ने कहा कि लंबे समय से भारी वाहनों, यात्रियों एवं जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखकर आज यह पुल सुचारू रूप से अवागमन के लिए क्षेत्रीय जनमानस को समर्पित किया गया। अब इस पुल के चालू हो जाने से लोगों को आवागवन में सुविधा उपलब्ध होगी।क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि लोगों की सुविधा एवं क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।इस अवसर पर सांसद सीधी डा. राजेश मिश्रा ने कहा कि पुल के चालू हो जाने से लोगों को सुविधाजनक ढंग से सुरक्षित आवागवन सुलभ हो गया है ।
बहु प्रतीक्षित पुल चालू हो जाने से क्षेत्रीय लोंगो के चेहरों पर खुसी देखने को मिली । अब सभी प्रकार के वाहनों एवं जनमानस को बहरी,अमिलिया ,हनुमना जाने मे बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर ,मंडल अध्यक्षगण श्रीमती शिव कुमारी जायसवाल ,पुष्पेद्र पाण्डेय ,जयशंकर द्विवेदी,विमलेश रावत एवं सिद्धार्थ गौतम, जिला मंत्री गजराज सिंह कपूरचंद्र शाहू ,समाजसेवी अशोक शुक्ला, भाजपा जिला पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी ,भाजपा कार्यकर्ता,सेतु निगम के अधिकारी कर्मचारी,संविदाकार के प्रतिनिधि एंव बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन मानस की उपस्थिति रही।








