
माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रह गए परीक्षार्थियों को एक और मौका।
बांदा माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रह गए परीक्षार्थियों को एक और मौका दिया गया है। जिसमें शामिल होकर परीक्षा दे सकते हैं।डीआईओएस कार्यालय के सहायक परीक्षा प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि किन्हीं कारणोंवश जो भी इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी प्रयोगात्मक की परीक्षा से वंचित रह गए थे। बोर्ड के द्वारा उन्हें अंतिम अवसर दिया गया है। ऐसे छूटे परीक्षार्थी 7 और 8 अप्रैल को परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।अन्यथा की दशा में फिर स्वयं परीक्षार्थी ही उत्तरदाई होगा।
विद्युत पोल से निकली चिंगारी से किसान फसल जल स्वाहा
पैलानी/बांदा। तहसील के अमलोर गांव निवासी रघुवीर सिंह उर्फ चुनकवुना ने चार बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पास ही लगे विद्युत के पोल के जंफर से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई। आसपास के किसानों को आग लगने की जानकारी हुई तो आग को काबू किया। पर इससे पहले काफी फसल जलकर राख हो गई। इसकी जानकारी एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र और लेखपाल सतवंत पाल को दी गई। वहीं, कस्बा कमासिन में बुधवार रात में पूरन प्रजापति के पशु बाड़ा में अचानक आग लग गई। आग से एक पड़वा, दो बकरियां जल गईं। दो भैंसें बुरी तरह से झुलस गई हैं।


