A2Z सभी खबर सभी जिले की

राधाकृष्ण उच्च विद्यालय चीताढ़ी में दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

 

चैनपुर (कैमूर)।

श्री राधा कृष्ण उच्च विद्यालय, चिताड़ी के खेल मैदान पर आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 को स्वर्गीय रामदहीन सिंह उर्फ मेम्बर साहब की पुण्य स्मृति में वार्षिक दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकड़ों बालक–बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया।

प्रतियोगिता के बालक वर्ग (1600 मीटर दौड़) में कुल 110 लड़कों ने भाग लिया, जिनमें से 12 प्रतिभाशाली धावकों का चयन किया गया। वहीं बालिका वर्ग (1000 मीटर दौड़) में 75 लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें से 10 बालिकाओं का चयन अंतिम चरण के लिए किया गया। चयनित सभी प्रतिभागी 30 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले फाइनल मुकाबले में भाग लेंगे, जहां सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि धीरज कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक यादव, मुराद खान तथा राजेश यादव उपस्थित रहे।

अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास होता है। उन्होंने स्वर्गीय रामदहीन सिंह उर्फ मेम्बर साहब के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

इस सफल आयोजन में आयोजन मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन समिति में राजेश कुमार, होरिला सिंह, चन्द्रजीत यादव, गोलू यादव, नियाजुद्दीन अंसारी तथा भरत सोनू सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। पूरे कार्यक्रम में खेल भावना, अनुशासन और उत्सव का माहौल देखने को मिला। क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और आयोजनों की उम्मीद जताई।

 

( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)

Back to top button
error: Content is protected !!