
बलिया।द्वाबा वासियों के लिए नया साल नई सौगा लेकर आने वाला है।सब कुछ ठीक ठाक रहा तो यहाँ के नन्हे मुन्ने बच्चों को आधुनिक और डिजिटल शिक्षण तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से रानीगंज बाजार में डी एस डी विश्व स्तरीय प्ले स्कूल खुलने जा रहा है जो 15 जनवरी में आरंभ हो जाएगा।विद्यालय के प्रिंसिपल खान सर ने बताया कि डी एस डी किड्स गार्डन प्ले स्कूल अपनी वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अभिनव शिक्षण साधनों और स्मार्ट क्लास जैसे विशेषताओं के साथ ही बच्चों को एक आकर्षक शिक्षण प्रदान करेगा।कहा कि स्कूल के सारे क्लासेज एयरकंडीशन युक्त होंगे।पूरा परिसर सी सी टी वी सर्विलांस से युक्त व बच्चों को योगा, म्यूजिक, डांस क्लासेस सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी।बताया कि 15 जनवरी 2025 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।