
लखीमपुर खीरी शारदा नगर रेंज उसिया बीट भनवापुर गांव वन विभाग श्याम किशोर शुक्ला वन दरोगा की मिली भगत से पर्यावरण हरियाली लकड़कट्टो से मिटावा रहें हैं। लड़कट्टा ठेकेदार माफिया हरे भरे आम के पेड़ बाग से काटे जा रहे हैं। राजस्व विभाग द्वारा बिना परमिशन वन विभाग की मिली भगत से झमपुरवा गांव के हैं लड़कट्टा व ठेकेदार माफिया। वन विभाग श्याम किशोर शुक्ला वन दरोगा रक्षक ही भक्षक बनकर हरियाली को लकड़कट्टों से मिलकर उजाड़ रहें हैं। अब देखना है कि उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या हरियाली ऐसे ही मिटती रहेगी या हरे भरे पेड़ों पर आर चलता रहेगा वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट












