सिकंदराराऊ। मोहल्ले में शराब पीकर लोगों के साथ गाली गलौज व अभद्रता करने का युवक पर आरोप लगाते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आरएसएस के नगर सहकार्यवाह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आरएसएस के नगर सहकार्यवाह मौहल्ला वारहसैनी अनल कॉलोनी निवासी अखिल वाष्र्णेय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है। कि कालौनी का एक युवक आवारा किस्म का है। प्रतिदिन शराब पीकर मोहल्ले के लोगो के साथ गाली गलौज करता है तथा अभद्रता करता है। जिसको लेकर नामजद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाए।