A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सीएमराईज स्कूल का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार एसडीएम श्रीमती अदिति यादव एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने सागर स्थित सी एमराइज स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर पहुँचकर भवन की गुणवत्ता,कक्षाओं की संरचना तथा विद्यार्थियों के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को शीघ्र ही बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध हो सके। एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने संबंधित एजेंसी को कार्य की गति और गुणवत्ता बनाए रखने की हिदायत दी। वहीं, डीईओ ने कहा कि विद्यालय के निर्माण पूर्ण होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया कि भवन निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए तथा उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!