
संवाददाता हेमन्त नागझिरिया की रिपोर्ट
अंजड निवासी युवक सोहेल मंसूरी ने खरगोन जिले के बलखडी निवासी पर चार पहिया वाहन लेकर किश्त ओर वाहन के रूपए नहीं देने की शिकायत लेकर रूपए दिलवाने की मांग कर आज दिनांक 8 जुलाई मंगलवार को सुबह 10 बजे अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल अंजड निवासी सोहेल मंसूरी ने बलखड निवासी सद्दाम खांन पिता बालू खान को अपनी चार पहिया वाहन आयशर गत महीनों बेचा था जिसकी उनके द्वारा बकायदा स्टांप पर सौदा चिठ्ठी बनाई थी लेकिन दोनों के बिच हुए करार के बावजूद सद्दाम खांन द्वारा फरियादी को नतो किश्त की र
कम दी जा रही ओर ना ही गाड़ी लौटाई जा रही है जिसकी शिकायत अंजड थाने पर भी की जा चुकी है युवक ने एसपी से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।











