
इटियाथोक/गोंडा
अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में आज तेलियानी ग्रामसभा के विसुही नदी के तट पर घाट का पूजन हुआ तत्पश्चात जल भरकर सैकड़ों सनातनी ग्रामीण अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत में हर हर महादेव,जय भवानी का उदघोष करते हुए तेलियानी कानूनगो, ककरहवा, परसिया ग़ुदर होते हुए चित्तेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर भोलेनाथ का सामूहिक जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद विभाग महामंत्री फूल चंद्र आर्य,हिंदू एडवोकेट फोरम जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, संदीप तिवारी, शुभम् श्रीवास्तव, आकाश कश्यप,गोली यादव,विकास सनातनी,साहिल बारी,सनी कश्यप,प्रमोद श्रीवास्तव,ओंकार गुप्ता,मुन्नू रावत, भुल्लन रावत,राजन शर्मा, संदीप कश्यप,संजय यादव, सुभाष यादव, विकास कश्यप, बच्छराज यादव, राजित यादव उपस्थित रहे।








