
बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले मेले का निरीक्षण अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी अंजलि शर्मा के द्वारा किया गया, जिसमे श्री सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर एवं श्रद्धालुओं के पड़ाव स्थलों का निरीक्षण करते हुए मंदिर मे जल चढाने की व्यवस्था, मंदिर की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय एवम बिजली की उपलब्धता का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत भीड़ भाड़ वाली जगह तथा चौराहे पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती के साथ मेडिकल कैम्प तथा आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।







