
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार तथा सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के निर्देशन में आबकारी विभाग सागर द्वारा अवैध कच्ची मदिरा निर्माण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.12.2025 को खुरई क्षेत्रांतर्गत एवं दिनांक 25.12.2025 को बीना क्षेत्रांतर्गत समूहिक रूप से कार्रवाई की गई। इस दौरान कच्ची मदिरा निर्माण के अवैध अड्डों पर छापेमारी की गई तथा ढाबों व टपरों की तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान कुल 11 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। मौके से 25 पाव व्हिस्की मदिरा, 03 केन पॉवर बीयर, 36 लीटर कच्ची मदिरा एवं 985 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कब्जा लिया गया। जप्त मदिरा, महुआ लाहन एवं मदिरा निर्माण सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹1,08,700/- आंकी गई है। अवैध मदिरा निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।





