

:- दिनांक ३१ जुलाई से २ अगस्त २०२५ कालावधि में नागपुर के ईश्वर देशमुख कॉलेज में मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के अंतर्गत अस्मिता खेलो इंडिया तायक्वोंडो गेम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानिक पैंथर्स स्पोर्टस अकैडमी, चंद्रपुर के खिलाड़ी कु. मानसी गजेन्द्रसिंह दरबार, कु. श्रुति जगन दुर्गम, कु. यामिनी रवी देवांगन, कु. वैदेही मंगेश इंगले, कु. आर्या मधुकर शेंडे का चयन हुआ जिसमें ये सभी खिलाड़ी नागपुर में होने वाले अस्मिता खेलो इंडिया तायक्वोंडो लीग व चैंपियनशिप में पैंथर्स स्पोर्टस अकैडमी की खिलाड़ियों ने सत्र के दूसरे दिन तक 2 पदक प्राप्त किए है, जिसमें सब- जूनियर में कु. वैदेही मंगेश इंगले – २८किग्रा में कांस्य पदक तथा सीनियर ग्रुप में कु. आर्या मधुकर शेंडे ५७ किग्रा ने कांस्य पदक जीते तथा अपने अकैडमी का नाम अस्मिता खेलो इंडिया लीग तायक्वोंडो चैंपियनशिप में दर्ज किया इस अवसर पर पैंथर्स स्पोर्टस फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष एनआयएस कोच, श्री. मुकेश पाण्डेय सर का मार्गदर्शन लाभ आया उसी प्रकार पैंथर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव श्री. उमेश पंधरे, डिस्ट्रिक तायक्वोंडो असोसिएशन चंद्रपुर के सचिव श्री. बजरंग वानखडे, श्री. संजय पारधी, श्री. किशोर रायपुरकर, श्री. जगन दुर्गम, श्री. राहुल पुंडलिक, श्री. मंगेश इंगले, श्री. आकाश भोयार, श्री. सचिन बोधने, श्री. अक्षय हनुमंते, श्री. सुमित शुक्ला, श्री. अनिल ठाकुर, आदि ने बहुत बहुत बधाई दी, तथा आगे होने वाले स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।












