
बांदा में गूंजेगा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जयघोष
यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने सहयोगियों संग घर-घर बांटा अक्षत, मिला जनसहयोग
गिरजा शंकर अवस्थी ब्यूरो बांदा
बांदा।
धार्मिक आस्था और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को लेकर जनपद बांदा में उत्साह का माहौल है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जयघोष के साथ उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर अक्षत वितरण अभियान चलाया।
अक्षत वितरण के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और बागेश्वर धाम सरकार के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। प्रवीण सिंह ने बताया कि यह अभियान समाज को धर्म, संस्कार और एकता के सूत्र में बांधने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विचार युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करते हैं।
अभियान के दौरान महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। क्षेत्र में “जय बागेश्वर धाम सरकार” के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन को लेकर जनमानस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।











