

आंगनबाड़ी केंद्रों पर हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
कालांवाली : महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिनस्थ आंगनबाड़ी केंद्रों पर हरियाली तीज के मौके पर विभागीय आदेशों अनुसार विशेष तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें गांवों की महिलाओं, युवतियों व बच्चियों ने तीज़ का त्योहार मनाया। इसी कड़ी में गांव धर्मपुरा के दोनों आंगनवाड़ी केन्द्रों का संयुक्त रूप से किरणा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के केंद्र पर तीज़-त्योहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका स्वास्थ्य व शिक्षा के महत्व वारे नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजित किया गया तथा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । इसके अलावा मैंहदी-प्रतियोगिता तथा रंगोली सजावट के कंपीटिशन मुकाबले करवाए गए। महिलाओं, युवतियों व बच्चियों ने पंजाबी सभ्याचार की याद ताजा करते हुए पंजाबी लोक बोलियां व लोकगीतों पर नृत्य करते हुए पंजाबी भांगड़ा डालकर खुशी उल्लास के साथ तीज़ त्योहार मनाया । इस अवसर पर पुरानी परम्परा अनुसार युवतियों ने पींग चढ़ाकर तीज के त्योहार को चार-चांद लगा दिए। तीज के त्योहार का एक अलग महत्व भी है जब पुराने जमाने में आवाजाही के ज्यादा संसाधन नहीं होते थे तो नवविवाहिता युवतियां तीज़ के त्योहार पर ही अपने मायके सभी सहेलियां से मिलन हो पाता था। उस जमाने में हर बेटी अपने मायके तीज के त्योहार पर जरूर आती थी। तीज त्यौहार को बेटियों के “मिलन-त्योहर” के रूप में भी देखा जाता था। परन्तु आधुनिकता के युग में यातायात व संचार के ज्यादा संसाधन होने से लोग तीज के त्योहार का महत्व भुल गए हैं यह बेटियां का अहम त्योहार है। इस सारे कार्यक्रम की आयोजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरणा देवी ने किया तथा केन्द्र सहायिका परमजीत कौर व अमरजीत कौर ने विशेष सहयोग किया। इसी प्रकार विभागीय आदेशों की पालना करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोजी कौर, हरवीर कौर व सहायक सोमा कौर ने गांव सिंघपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया तथा मंजू रानी व राजपाल कौर, सिमरजीत कौर ने गांव केवल में हरियाली तीज का त्योहार मनाया। इस अवसर पर किरणपाल कौर, परमजीत कौर, रमनदीप कौर, सर्वजीत कौर, रमनदीप आदि महिलाओं ने उत्साहपूर्वक तीज़ त्योहार मनाया।







