“आओ किसी का सहारा बने” मुहिम के तहत लायंस क्लब नरवाना ने बांटे जूते व मोज़े
नरवाना
लायंस क्लब नरवाना द्वारा समाजसेवा की मुहिम “आओ किसी का सहारा बने” के अंतर्गत 31 दिसम्बर 2025, बुधवार को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय, नरवाना में जूते एवं मोज़े वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूते व मोज़े वितरित किए गए।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. ओमबीर खटकड़ रहे।
क्लब प्रधान सौरभ चौधरी ने बताया कि लायंस क्लब नरवाना द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रखे जाएंगे।
इस मौके पर क्लब के सदस्य डॉ. राजीव रावल जी, राहुल गर्ग, राहुल जैन, सुनील गर्ग , विपिन गर्ग , बिटिया अरिहा मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिंसिपल एवं विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा और उन्होंने लायंस क्लब नरवाना के इस सेवा कार्य की सराहना की।