A2Z सभी खबर सभी जिले की

आज जय भारत मंच आंवला जिला की ओर से प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर के प्रांगण परम पूज्य महंत श्री नारायण गिरी महाराज जी की पावन उपस्थिति रहे

मनोज कुमार, प्रांत महामंत्री, बृज प्रांत की अध्यक्षता में जय भारत मंच आंवला जिले सभी नव दायित्व प्राप्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया ,

आज जय भारत मंच आंवला जिला की ओर से प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर के प्रांगण परम पूज्य महंत श्री नारायण गिरी महाराज जी की पावन उपस्थिति और मनोज कुमार, प्रांत महामंत्री, बृज प्रांत की अध्यक्षता में जय भारत मंच आंवला जिले सभी नव दायित्व प्राप्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया , श्री मनोज कुमार प्रांत महामंत्री बृज प्रांत ने पहलगाम में हुए कायराना हमले की निंदा की और कहां जय भारत मंच और उसके सभी पदाधिकारी पूरे देश भर में पाकिस्तान का पुतला दहन और पाकिस्तान के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बाद सिद्ध बाबा मंदिर के परिसर में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जय भारत मंच आंवला के जिला अध्यक्ष श्री सुधीर सिंह जी की जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष आंवला श्री राजेश कुमार सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष आंवला श्री शिशुपाल सिंह जी,जिला मंत्री आंवला श्री मुकेश शर्मा जी, जिला कोषाध्यक्ष आंवला श्री सुरेश वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष आंवला श्री महेश पाल प्रजापति जी, जिला महामंत्री आंवला श्री रामजीत वर्मा जी,जिला उपाध्यक्ष आंवला श्री अमन यादव जी,जिला महामंत्री आंवला श्री पूरन वर्मा जी,जिला उपाध्यक्ष आंवला श्री संतराम सागर जी,जिला उपाध्यक्ष आंवला श्री अजयपाल सिंह जी,जिला उपाध्यक्ष आंवला श्री सर्वजीत सिंह जी ,जिला उपाध्यक्ष आंवला श्रीमती रिकी सिंह जी,जिला वरिष्ठ महामंत्री आंवला श्री नोनीराम जी उपस्थित रहे

विमल कांत संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश

Back to top button
error: Content is protected !!