
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
शुक्रवार 26 दिसंबर 2025,
==========> आज शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 से रेल यात्रा महंगी हो रही है। जानकारी अनुसार भारतीय रेलवे ने आज से प्रति किमी• दो पैसे के हिसाब से यात्री किराया बढ़ा दिया है। नये यात्री किराये के अनुसार अब 215 किमी• से अधिक की दूरी के लिए ट्रेन टिकिट बुक अब बढ़े हुए कीमत पर टिकिट मिलेगा। कोई यदि एक हजार किमी• की दूरी के लिए ट्रेन टिकिट बुक कर रहा है तो फिर अब बीस रूपय अतिरिक्त देने पड़ेंगे। किसी यात्री ने यदि 26 दिसंबर से पहले ही अपनी टिकिट बुक की है तो इसके लिए कोई अतिरिक्त किराया नही लगेगा। आज 26 दिसंबर या इसके बाद टीटीई से यात्रा के दौरान ट्रेन अथवा रेलवे-स्टेशन पर टिकिट बनवाने पर भी बढ़े हुए कीमत पर टिकिट किराया लगेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार 215 किमी• से कम की दूरी पर ट्रेन से यात्रा करने और मासिक सीजन टिकिट धारकों के किराये में कोई भी बदलाव नहीं किया गया । यात्री किराये बढ़ाये जाने की घोषणा रेलवे द्वारा 21 दिसंबर 2025 को की गई थी। ट्रेन से कम 215 किमी• से कम दूरी की यात्राएं पहले जैसे ही रहेंगी। प्रतिदिन सफर करने वाले रेल यात्रियों, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकिट की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। लोकल ट्रेन, मासिक सीजन टिकिट वालों का किराया नहीं बढ़ेगा। 215 किमी• तक साधारण श्रेणी में भी कोई बढ़ोतरी नहीं। 215 किमी• से अधिक की दूरी पर सफर पर साधारण श्रेणी में एक पैसा प्रति किमी• किराया बढ़ेगा। एसी क्लास में दो पैसे प्रति किमी• किराया बढ़ेगा। मेल एक्सप्रेस की नॉन एसी ट्रेनों में दो पैसे प्रति किमी• यात्री किराया बढ़ेगा।





