
जिला खनिज न्यास की बैठक मे कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव जी की दो महत्वपूर्ण मांगो पर सहमति बन गई है। इसमे पहली मांग केवंची मे आदिवासी संग्रहालय एवं चेतना केंद्र निर्माण के लिए प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए 05 लाख डीपीआर के लिए राशि जारी करने का निर्देश दिया है। विधायक श्री अटल श्रीवास्तव जी ने प्रभारी मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला आदावासी बाहुल्य क्षेत्र हे, इसके साथ साथ बिलासपुर से लेकर सरगुजा तथा आसपास के मध्यप्रदेश के भी कुछ जिलों मे आदिवासी समाज की बहुलता है। आदिवासी समाज की रीति रिवाज संस्कृति रहन सहन आदिकाल से विशेष और कौतूहल भरा रहा है। इससे दूसरे समाज को भी सीखना चाहिए। ग्राम केवंची इसका सेंटर पाइंट है जो कि आसपास के लोगों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां पर आदिवासी संग्रहालय और चेतना केंद्र के खुलने से आदिवासी समाज के साथ साथ अन्य को भी इसका लाभ मिल सकता है। साथ ही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मे आदिवासी समाज द्वारा बनाए जाने वाले वस्तुओ की खरीदी बिक्री केंद्र के रूप मे भी इसका विकास हो सकता है। इससे जिले के लिए रोजगार तथा आय के साधनों को विकसित किया जा सकता है। जिले मे रोजगार को बढ़ाने तकनीकि कौशल एवं जड़ीबूटी से संबंधित इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटीसे हुए जिला जिला कलेक्टर के एएमयू को भी और आगे बढ़ाने और उसे शुरू करने की रूपरेखा भी बनी।












