

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में उमंग हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम एवं नेशनल टास्क फोर्स (NTF) के अंतर्गत आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. रश्मि यादव ने उपस्थित विद्यार्थियों को उमंग हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम तथा एनटीएफ के उद्देश्यों की जानकारी दी।
डॉ. रश्मि यादव ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आभा आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं। यह एक डिजिटल हेल्थ आईडी है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड जैसे डॉक्टर की पर्ची, लैब रिपोर्ट और दवाओं का विवरण एक ही प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रूप से देख सकेंगे तथा भविष्य में डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए.सी. जैन ने कहा कि आभा कार्ड स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक कुशल, सुलभ और व्यक्तिगत बनाता है तथा कागजी प्रक्रिया को समाप्त करता है। शिविर के दौरान महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ सहित लगभग 500 विद्यार्थियों के आभा कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि यादव ने किया। इस अवसर पर स्वाति रैकवार, पूर्वा पटेल एवं केसर पटेल सहित स्वयंसेविकाओं की टीम ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ. अजय सिंह ठाकुर, डॉ. डी.एन. नामदेव, डॉ. दिव्या गुरु, डॉ. नीलेश राय, संतोष कुमार कोरी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।







